24 से 31 जुलाई तक भाजयुमो प्रदेश में रोपेगा 1 लाख पौधे व 1 से 15 अगस्त तक ग्राम केंद्र स्तर पर बनाई जाएगी ब्लड डायरेक्टरी

Spread with love

शिमला। 21 जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष बैठक वेब कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए अमित ठाकुर ने बताया कि 24 से 31 जुलाई के बीच युवा मोर्चा पौधारोपण अभियान चलाने जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में युवा मोर्चा 1 लाख पौधे रोपेगा। उन्होंने सभी प्रदेश पधाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को इस अभियान के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 से 15 अगस्त तक भाजयुमो हिमाचल प्रदेश ग्राम केंद्र स्तर पर ब्लड डायरेक्टरी भी बनाएगा, ताकि प्रदेश के किसी भी कोने में यदि किसी को भी आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़े तो युवा मोर्चा उनकी सहायता कर पाए।

इन दोनों अभियानों के लिए भाजयुमो हिमाचल प्रदेश ने जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है।

तपन मिन्हास (कांगड़ा) को जिला चंबा, संदीप पनियाल (चंबा) को जिला कांगड़ा, भुवनेश ठाकुर (मंडी) को जिला पालमपुर, राकेश ठाकुर (बिलासपुर) को जिला देहरा, रिम्पल शर्मा (हमीरपुर) को जिला ऊना, टेक सिंह (मंडी) को जिला हमीरपुर, सौरभ धीमान (सोलन) को जिला बिलासपुर, संदीप छींटा (महासु) को जिला सुंदरनगर, संजीव शर्मा (कुल्लू) को जिला मंडी, विजय गुप्ता (महासु) को जिला कुल्लू, वेद ठाकुर (कुल्लू) को जिला लाहौल-स्पीती, अशोक कंवर (महासु) को जिला किन्नौर, मोहर चंद (शिमला) को जिला महासु, साकेश शर्मा (सिरमौर) को जिला शिमला, कृष्ण कान्त (सिरमौर) को जिला सोलन और जितेन्द्र सिंह (शिमला) को जिला सिरमौर का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: