डेरा बाबा रूद्रानंद में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, ब्रह्मलीन स्वामी सुग्रीवानंद जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

Spread with love

ऊना। उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद में शुक्रवार को ब्रह्मलीन परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज की प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने डेरा पहुंचकर महान संत को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके आध्यात्मिक योगदान को नमन किया।

उपमुख्यमंत्री ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज का जीवन सनातन धर्म, मानव सेवा और समाज के आध्यात्मिक उत्थान को समर्पित था। उनका आशीर्वाद और शिक्षाएं हमें सदा प्रेरित करती रहेंगी। वे भले ही भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, किंतु उनका आध्यात्मिक प्रकाश सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा में सरकार, प्रशासन एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों ने भाग लिया।

इस दौरान विधायक सतपाल सत्ती, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, सुदर्शन बबलू, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा,पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, डीसी जतिन लाल, एसपी राकेश सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वामी जी की पुण्य स्मृति को नमन किया।

इस दौरान संत समाज, डेरे के अनुयायियों, श्रद्धालुओं एवं आम जन ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भजन-कीर्तन और प्रार्थनाओं के माध्यम से महाराज जी को श्रद्धांजलि दी ।

गौरतलब है कि स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज का 2 मार्च को देहावसान हुआ था। हिमाचल सरकार ने पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि संपन्न करवाई थी और 3 मार्च को ऊना जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया था। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों श्रद्धालु एवं अनुयायी शामिल हुए थे।

आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के परम शिष्य स्वामी हेमानंद जी महाराज ने विधिपूर्वक डेरे की गद्दी संभाली और डेरे की परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: