धर्मशाला। उप-निदेशक, पर्यटन एवं नागर विमानन कांगड़ा सुनयना शर्मा ने जानकारी दी है कि मानसून के चलते 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक की अवधि के दौरान जिले में एयरो स्पोर्ट्स तथा पैराग्लाईडिंग गतिविधियों के आयोजन की मनाही रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत एयरो स्पोर्ट्स नियम 2004 एवं संशोधन नियम 2008 के अंतर्गत लिया गया है।