पंजाब के होशियारपुर में गरजे हरि कृष्ण हिमराल

Spread with love

शिमला। हरि कृष्ण हिमराल, निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक तथा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग ने पंजाब के होशियारपुर जिले के छब्बेवाल 44 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट रंजीत कुमार के पक्ष में जन संपर्क अभियान में भाजपा पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन तथा महंगाई, बेरोजगारी और अपराध पर नियंत्रण करने में उसकी विफलता को छिपाने के लिए ‘बटेगे तो कटेंगे’ तथा ‘हिंदू खतरे में हैं’ के नारे लगाकर आम लोगों को गुमराह कर रही है।

भाजपा ने चुनाव के दौरान अपने मतदाताओं से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है तथा अब धार्मिक कट्टरता के साथ विकास और सुशासन के मूल एजेंडे से जनता को भटका रही है।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोडो तथा भारत न्याय यात्रा के माध्यम से हमारे संविधान में वर्णित प्रेम, शांति और एकीकरण का संदेश फैलाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी तथा कांग्रेस नेताओं ने हमेशा आम आदमी तथा विशेषकर किसानों के मुद्दों को उठाया है।

उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान किसानों के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की प्रसिद्ध ऋण माफी योजना की याद दिलाई, जबकि मोदी राज के 10 वर्षों में किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलनों को केंद्रीय बलों द्वारा बेरहमी से कुचल दिया गया है और इसके विपरीत बड़े व्यापारिक घरानों के लिए समय-समय पर ऋण माफी की योजना शुरू की गई है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष के छोटे कार्यकाल के दौरान वादों में से 10 में से 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं, जिसमें कर्मचारियों की प्रमुख मांग ओपीएस, पात्र महिलाओं को 1500 रुपये, राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू करना और गेहूं, मक्का, दालों, सेब, संतरे और आम पर एमएसपी बढ़ाकर किसानों और बागवानों की आजीविका में सुधार करना शामिल है।

हिमाचल प्रदेश किसानों से 55 रुपये प्रति लीटर दूध की खरीद पर एमएसपी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: