शिमला। सिरमौर के गिरिपार इलाके की राजगढ़ तहसील की पंचायत हब्बन के पालू गांव से संबंध रखने वाले 26 वर्षीय लांस नायक प्रवीण कुमार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड में शहीद हो गए।
उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही समूचा क्षेत्र शोक में डूब गया है। वह अपने पीछे माता रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर यह मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
देर शाम भारतीय सेना ने शहीद प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद के परिवारजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ को भी उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को पैतृक गांव हब्बन में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।