शिमला/ दिल्ली: चीन के साथ हुए विवाद में भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आज टिकटॉक सहित 59 चाइनीज ऐप बैन कर दिए हैं।
बैन किए गए ऐप्स में टिकटॉक, यू सी ब्राउज़र, शेयर इट, क्लब फैक्ट्री, न्यूज़ डॉग, वंडर कैमरा, हेलो, ब्यूटी प्लस, एमआई कम्युनिटी, कैम स्कैनर, वी मीट, यू वीडियो, वेइबो, यू सी न्यूज़, लाइकि, क्लेश ऑफ किंग्स, स्वीट सेल्फी, वी चैट, बाईडू, बाईडू मैप, डी यू ब्राउज़र, डी यू क्लीनर आदि हैं।
सरकार के इस कदम को चीन को कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। यह कदम सुरक्षा कारणों से लिया गया बताया जा रहा है।