महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने 7 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

Spread with love

प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, राजेश मिश्रा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में अमरनाथ, प्वाइण्टसमैन/जिगना/प्रयागराज मण्डल, काशीराम कुशवाहा, प्वाइण्टसमैन/ओरछा/झांसी मण्डल राममिलन यादव, सिगनल सहायक/मोहासा/ झांसी मण्डल दिनेश कुमार मीना, गेटमैन इंजी./कोसीकलां/आगरा मण्डल गजेन्द्र कुमार यादव, सहायक लोको पायलट/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल, मुकेश साहू, लोको पायलट/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल शशिकांत कुमार, कांस्टेबल/आर.पी. एस.एफ./प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।

शशिकांत कुमार, कांस्टेबल आरपीएसएफ, प्रयागराज को जून, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। शशिकांत कुमार ने 8 जून को ड्यूटी के दौरान एक महिला की त्वरित कार्यवाही करके जान बचायी, जो प्रयागराज छिवकी पर ट्रेन एवं प्लेटफार्म के गैप में गिर गयी थी।

इस प्रकार शशिकांत कुमार ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: