नेरवा, नोबिता सूद। चौपाल की मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा रविवार को नेरवा में आम समुदाय के साथ बैठक कर युवाओं में नशे को समाप्त करने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गई तथा उपस्थित समुदाय को नशाखोरी को रोकने व इस की उपलब्धता समाप्त करने में अपना सहयोग देने की शपथ डीवाई गई ।
तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह चौधरी ने बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
इस मौके पर युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने एवं युवाओं को जागृत करने पर चर्चा की गई ।
मुख्यातिथि जगपाल सिंह ने उपस्थित जान समुदाय से नशे के खात्मे और इसकी उपलब्धता समाप्त करने में अपना सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के लिए नासूर बन चुकी इस बुराई को खत्म करने के लिए आगे आना आज हम सबका प्राथमिक कर्तव्य बन चुका है, लिहाजा सभी अपने इस दायित्व को भलीभांति समझें एवं इस पर अमल करें।
मुख्यातिथि जगपाल सिंह ने उपस्थित जान समुदाय से नशे के खात्मे और इसकी उपलब्धता समाप्त करने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया ।
मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष केशव राम लोथटा ने बताया कि यह बैठक नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए कार्य योजना (सीपीएलआई) के तहत युवाओं द्वारा नशीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम के लिए सामुदायिक हस्तक्षेप (एनएपीडीडीआर) के मकसद से की गई है ।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था नशे की रोकथाम के लिए पूरे जिला शिमला में कार्य कर रही है तथा इसमें चार सौ पीयर कार्यकर्ता भी शामिल है। संस्था द्वारा जिला शिला में आठ हजार युवाओं को नशा न करने, इसकी रोकथाम और नशे की उपलब्धता समाप्त करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा चूका है।
संस्था का उद्देश्य जिला के प्रत्येक क्षेत्र में दस दस युवाओं के समूह को प्रेरित किया जा रहा है, इसके लिए संस्था के परियाजोजना के 20 पियर, दो ट्रेनर कम कौंसलर एवं एक एरिया कोर्डिनेटर से परियोजना को अंजाम तक पंहुचाने के लिए कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने नेरवा में ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस हालत पर नेरवा को संवेदनशील ईवा हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है ।
तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल बलवीर ठाकुर,ग्राम पंचायत नेरवा के उप प्रधान सुरेंद्र एवं देइया पंचायत के उप प्रधान बीरबल शर्मा व नेरवा थाने से आये पुलिस कर्मचारी विशेष रू से उपस्थित रहे जबकि दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।