बोले पार्टी के लिए जमकर करूँगा प्रचार
शिमला। कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते हिमाचल कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा शिमला पहुंचे हैं।
शिमला के होटल पीटरहॉफ में आनंद शर्मा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, लेकिन आनंद शर्मा का स्वागत करने के लिए कांग्रेस पार्टी का कोई भी विधायक होटल पीटरहॉफ नहीं पहुंचा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कार्यकारी अध्यक्ष से नाराजगी की बात को स्वीकारा और हर बात पार्टी प्लेटफार्म में ही रखने की बात कही।
शिमला पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के इस भव्य स्वागत से गदगद हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की वजह उनकी पार्टी से नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से नाराज हैं, लेकिन अपनी बात केवल पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखेंगे।
आनंद शर्मा ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। आनंद शर्मा ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आए हैं और इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के लिए जमकर प्रचार करेंगे।