शिमला। छोटा शिमला थाने में हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव द्वारा दफ्तर में पीटने का मामला सामने आया है। मामला 27 जून का है, जबकि छोटा शिमला में बीते कल एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस में, रमेश चंद गंगोत्रा पुत्र जगत राम वीपीओ भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं, ने मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत में बताया गया कि बीते 27 जून को लगभग 11 बजे जब वह अपने कार्यालय में उपस्थित थे तो उस समय राज्य खाद्य आयोग के सचिव के आर सहजल उनके ऑफिस में आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इससे उसके नाक, मुंह और होंठ पर चोटें आई हैं। छोटा शिमला थाने में आईपीसी 353 व 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस इसमें हर एंगल से जांच करने में जुट गई है। पुलिस आज दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि आयोग में अधिकारों, वित्त व गाड़ियों को लेकर अफसर उखड़ा हुआ था। 27 को जब वह अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे तो अफसर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।