लोगों ने लगाए सरकार पर अनदेखी के आरोप
शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगते जुंगा सुईटा सड़क पर शनिवार सुबह ही एक पिक अप सड़क से नीचे 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि चालक को हल्की चोटें आई है। यह पिक अप सब्जी लेकर शिमला आ रही थी लेकिन सड़क पर पड़े गड्ढों के चलते यह हादसे का शिकार हो गई जिससे किसानों की सब्जियां बर्बाद हो गई।
स्थानीय निवासी लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत करने की सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन ना तो लोक निर्माण विभाग और ना ही जिला प्रशासन इसकी सुध ले रहा है। 3 पंचायतों के लोग इस सड़क से जुड़े हैं।
स्थानीय निवासी रमेश का कहना है कि आज सुबह ही एक पिकअप सब्जी लेकर शिमला जा रही थी जोकि हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे का कारण सड़क पर पड़े गड्ढे हैं। लोक निर्माण विभाग को काफी बार शिकायते दी है लेकिन यहां पर कोई भी इसकी सुध लेने नहीं आ रहा है। इस सड़क की हालात खस्ता है और जगह जगह गड्ढे पड़े हैं।
सब्जी मंडी के लिए गाड़ियां जाती हैं जोकि हादसे का शिकार हो रही हैं। उन्होंने सरकार से और लोक निर्माण विभाग से आग्रह है कि इसके मरम्मत की जाए।
यदि सरकार समय रहते इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाटी तो मजबूरन 3 पंचायतों के लोगों को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करना पड़ेगा।