नेरवा,नोविता सूद। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छोटा शिमला मे जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संगठन (डीएसएसए) की आम बैठक का आयोजन अशोक शर्मा उच्च शिक्षा निदेशक एवं प्रधान डीएसएसए की अध्यक्षता में किया गया, जिस में जिला शिमला के 14 शिक्षा खंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह कल्याण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरि शर्मा, प्रधानाचार्य, रावमापा नेरवा को जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संगठन का वरिष्ठ उप- प्रधान चुना गया।
महासचिव जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संगठन सोहन सिंह कल्याण ने आमसभा मे खण्ड व जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के स्थानों एवं तिथियां घोषित की।
वर्ष 2022 की लघु खेल अंडर 19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 20 अगस्त से 23 अगस्त तक नेरवा में होनी निश्चित की गई।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने का आश्वासन दिया।
जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह कल्याण ने सभी प्रतियोगिताओं में अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।