नेरवा, नोविता सूद। ऑफिसर कमांडिंग एचपी 7 (आई) कंपनी एनसीसी शिमला कर्नल राज गार्गी का राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा का दौरा कर स्कूल में चल रही एनसीसी गतिविधियों का निरिक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय सभागार में उन्हों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ अपने सेना के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि एक अच्छे एनसीसी कैडेट को हमेश मातृ भूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
देश को एक अच्छे सैन्य अधिकारी और कर्त्वयनिष्ठ सैनिक की हमेशा ही जरूरत रहती है। एक एनसीसी कैडेट के अंदर राष्ट्र प्रेम और अनुशासन की भावना कूट कूट कर भरी होनी चाहिए।
उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को कर्त्वय बोध करवाते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए किये गए छोटे छोटे कार्य भी राष्ट्र सेवा ही है। अतः एक सच्चे कैडेट को सरकार दवारा चलाये जा रहे नशामुक्ति,स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण अभियान,प्राकृतिक आपदा राहत और बचाव कार्य एवं यातायात से सम्बंधित गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने सरकार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को लाभ प्रदान करने वाली योजनाओं की जानकारी भी कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी कैडेट्स को प्रदान की तथा बताया कि एनसीसी कैडेट क, ख व ग (ऐ, बी एवं सी) श्रेणी के प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं।
अपने कॉलेज के समय में एनसीसी कैडेट रहे सी श्रेणी प्रमाण पत्र प्राप्त एनसीसी अधिकारी सुरेंद्र चौहान द्वारा स्कूल में एनसीसी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित कैडेट्स द्वारा किये गए प्रदर्शन की जमकर सराहना की तथा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य जय लाल हरजेट ने कर्नल गार्गी का नेरवा स्कूल में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नल गार्गी के स्कूल में आने से ना केवल एनसीसी कैडेट्स बल्कि सभी छात्र, अध्यापक व स्कूल का सारा स्टाफ अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।