शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू इलाके में छुपाड़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां शादी से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों लोगों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग एक शादी समारोह से वापिस अपने घर जा रहे थे कि छुपाड़ी में इनकी कार सड़क से नीचे गिर गई।
हादसा बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है पर इसकी जानकारी आज ही मिली।
हादसे की वजह से इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है।