भारत। भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा सेवा कंपनी, ब्राण्ड पेटीएम के मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने आज घोषणा की है कि इसके ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल द्वारा अब सरकारी विनियमों के अनुसार सभी योग्य नागरिकों के लिये बूस्टर शॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है।
पेटीएम ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल पूरे भारत में यूजर्स को नजदीकी अस्पतालों और टीकाकरण केन्द्रों में कोविड के टीके की उपलब्धता आसानी से जानने और अपनी पसंद के अनुसार स्लॉट बुक करने की सुविधा देता है।
पेटीएम हेल्थ सेक्शन में यूजर्स ‘Book Covid Vaccine’ पर बूस्टर डोज को सिलेक्ट कर बूस्टर डोज के लिये रजिस्टर हो सकते हैं। इसके बाद यूजर्स तारीख चुनकर ‘Book now’ पर क्लिक कर सकते हैं। यूजर्स खुद के लिये या ऐसे लाभार्थी के लिये बूस्टर डोज को बुक कर सकते हैं, जिसे टीके के दो डोज लग चुके हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने पेटीएम ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल को जोड़कर कोविड-19 के लिये सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में एक भूमिका निभाई है और अब हम यूजर्स को बूस्टर डोज बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। इससे वैक्सीन का कवरेज बढ़ाने और स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने में भारतीयों की मदद करने के लिये कंपनी की मजबूत प्रतिबद्धता का पता चलता है।”
पेटीएम कोविड-19 के टीकों के लिये रजिस्टर होने के अलावा टीका लगवा चुके हर व्यक्ति को कुछ ही सेकंड में आसानी से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है। यूजर्स इंटरनेशनल ट्रैवेल वैक्सीन सर्टिफिकेट्स भी ले सकते हैं, जो देश के बाहर यात्रा करने में उनकी मदद करेंगे।
पेटीएम ने ऐप के माध्यम से कई स्वास्थ्यरक्षा सेवाओं तक अबाध पहुँच देकर नागरिकों को सशक्त भी किया है, जैसे हेल्थ आईडी बनाना, वैक्सीन सर्टिफिकेट्स डाउनलोड करना, ब्लड बैंकों से सम्बंधित जानकारी पाना, दवाएं खरीदना, डॉक्टर के साथ ऑनलाइन परामर्श और लैब टेस्ट्स बुक करना, और स्वास्थ्य तथा कोविड-सम्बंधी बीमा खरीदना।
पेटीएम के विषय में :
पेटीएम भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी है, जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने पर केन्द्रित है, जिसके लिये पेमेंट यूज केसेस की एक विविधता की पेशकश की जाती है और फिर ज्यादा मार्जिन वाले वित्तीय सेवा उत्पादों में उनकी क्रॉस-सेलिंग की जाती है।
पेटीएम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिये पेमेंट्स, वित्तीय सेवाओं, खासकर ऋण और अन्य व्यापारी सेवाओं (कॉमर्स और क्लाउड) की पेशकश करती है।
कंपनी उपभोक्ताओं को यूटिलिटी पेमेंट्स और मनी ट्रांसफर्स जैसी सेवाएं प्रदान करती है और उन्हें पेटीएम पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) से भुगतान के लिये सशक्त करती है, जैसे पेटीएम वालट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, नेटबैंकिंग, पेटीएम फास्टैग और पेटीएम पोस्टपैड- बाय नाउ पे लेटर।
व्यापारियों के लिये पेटीएम अधिग्रहण उपकरणों की पेशकश करती है, जैसे साउंडबॉक्स, ईडीसी, क्यूआर और पेमेंट गेटवे, जहाँ पेमेंट को पीपीआई और अन्य बैंकों के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से भी एकत्र किया जाता है।
व्यापारियों के बिजनेस को बढ़ाने के लिये पेटीएम व्यापारियों के लिये विज्ञापन एवं पेटीएम मिनी ऐप स्टोर के माध्यम से वाणिज्य सेवाओं की पेशकश करती है।
इस प्लेटफॉर्म से परिचालन का फायदा उठाकर कंपनी ॠण सेवाओं की पेशकश भी करती है, जैसे मर्चेंट लोन्स, पर्सनल लोन्स और बीएनपीएल, जिन्हें इसके वित्तीय भागीदारों द्वारा सोर्स किया जाता है। कंपनी आधा बिलियन भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के मिशन पर है।