शिमला। जनवरी महीने में शिमला साइबर सेल को पुलिस थाना सदर, कोटखाई व् बालूगंज से ऑनलाइन ठगी की 5 शिकायतें प्राप्त हुई थी।
इसमें शातिरों ने दोस्त व रिश्तेदार बन के शिकायतकर्ताओं से ठगी कर के राशि को कैशफ़्री गेटवे के द्वारा ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म, जैसे की बैटबॉल 11, ऑनलाइन रम्मी इत्यादि पर लगा दिया था।
इसपर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करीब 85000 रुपए को होल्ड करवा के शिकायकर्ताओं के खाते में वापिस करवा दिया है।
शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि किसी भी अनजान फ़ोन कॉल आने पर उस नंबर की बिना जांच किये किसी भी प्रकार की बैंक खाते संबंधी जानकारी OTP / CVV इत्यादि सांझा न करें व न ही राशि को बिना जांच किये अनजान खाता में ट्रांसफर करें तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं।