राम मन्दिर की खुशी में 41 रामभक्तों ने मशोबरा में किया खून दान, बांटे लड्डू

Spread with love

शिमला। अयोध्या में में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण की खुशी और उसकी मुक्ति के लिए शहीद हुए लाखों हिन्दू-सिखों की पुण्य स्मृति में मशोबरा के राधा-कृष्ण मंदिर में 41 रामभक्तों ने रक्तदान किया, राम-स्तुति गाई और लड्डू वितरित किए।

उमंग फाउंडेशन, राधा कृष्ण मंदिर कमेटी और व्यापार मंडल मशोबरा द्वारा संयुक्तरूप से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुरलीधर हनुमान मन्दिर आश्रम के महंत ज्ञानेश्वर दास ने स्वयं रक्तदान करके किया।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय अस्मिता और धार्मिक आस्था का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को श्रीराम से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को 1528 में तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाए जाने और उसकी मुक्ति अभियानों में शहीद हुए चार लाख रामभक्तों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि यह हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई नहीं थी बल्कि हिन्दुओं के मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए 491 वर्ष चला संघर्ष था जो हमारी राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा है।

उन्होंने 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन को याद करते हुए एक कारसेवक के रूप में अपने अनुभव भी बताए। उनका कहना था कि काशी और मथुरा के तीर्थों से अवैध इस्लामी कब्ज़ा हटाने का अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए।

शिविर के संयोजक और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने कहा कि अयोध्या में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का शिलान्यास किए जाने के बाद हिमाचल में अपनी तरह का यह पहला और अनूठा कार्यक्रम था।

डॉ अपूर्वा के नेतृत्व में आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया।

हिमाचल में लॉकडाउन के बाद ब्लड बैंकों में हुई रक्त की कमी को दूर करने के लिए उमंग फाउंडेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में यह 9 वां रक्तदान शिविर था। मशोबरा में 26 मार्च को उमंग ने कर्फ़्यू के दौरान उत्तर भारत का पहला रक्तदान शिविर लगाया था।

शिविर में राधा-कृष्ण मंदिर कमेटी के प्रधान दीप मोदी एवं मशोबरा व्यापार मंडल के सचिव अतुल शर्मा जॉर्डन के अलावा नरेश कुमार भी उपस्थित रहे। उमंग की युवा टीम के सदस्यों- राकेश शर्मा, अभिषेक भागड़ा, सवीना जहाँ, तेजू नेगी पोषण, कोमल शर्मा, पल्लवी, देवेन्दर कुमार एवं विपाशा श्रीवास्तव ने रक्तदान शिविर के संचालन में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: