शिमला। राष्ट्रपति शिमला पहुंच चुके हैं। ऐसे में जहाँ हिमाचल के लिए गर्व की बात है वहीं आम लोगों को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
वहीं शिमला माल रोड के व्यापारी नाखुश नजर आ रहे हैं। इसकी वजह है कि जब माल रोड से राष्ट्रपति गुजरेंगे तब व्यापारियों को दुकानें बंद करने के मौखिक निर्देश दिए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि वह आतंकवादी नहीं हैं। राष्ट्रपति का शिमला आने पर उनका अभिवादन करते हैं।
वहीं दुकानें बंद करना विरोध जैसा होगा। प्रशासन को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कुछ राष्ट्रपति प्रदेश आ चुके हैं।
भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद शिमला के लोअर बाजार पैदल घूमे हैं।
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करे ताकि व्यापारी भी स्वागत कर सकें।
बाइट,,, व्यापरी मॉल रोड शिमला |