सुजानपुर। सुजानपुर में लगातार तीसरे दिन क्षेत्र के विकास के लिए राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 14 लाख रुपए का बजट जारी किया है।
जिसमें करोट पंचायत में बलाही गांव में पुलिया के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए, डेरा पंचायत के टिक्कर गांव में पुलिया के निर्माण के लिए अढाई लाख रूपए, चबूतरा पंचायत में सलुही गांव में सड़क और उसमें नालिया के निर्माण के लिए दो लाख, मझोग सुल्तानी पंचायत में महिला मंडल के अधूरे काम को पूरा करने के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपए, महिला मंडल कक्कड़ नुघाल, भराईयां दी धार, रांगडयां दी धार, पुरली और नुघाल को 12-12 हजार रूपए और सैंतीस सोलर लाइटों के लिए पांच लाख सात हजार रूपए जारी किए।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर बीजेपी पर कडा प्रहार करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है लेकिन जिस तरह सुजानपुर की जनता को दुश्मन मानकर सुजानपुर के विकास को रोकने का प्रयास हो रहा है।
इसकी सजा सुजानपुर की जनता एक बार फिर बीजेपी को देगी। क्योंकि प्रतिशोध की भावना के कारण जनता का विकास रोकना न केवल जनादेश का अपमान है बल्कि किसी भी सियासी पार्टी द्वारा जनादेश के प्रति ऐसा गुनाह है जिसको किसी भी क्षेत्र और समुदाय के लोग कभी भी माफ नहीं करेंगे।