नेरवा, नोबिता सूद। नेरवा में आयोजित चौपाल भाजपा महिला मोर्चा सम्मलेन में चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा जहां कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर नजर आये वहीँ उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का भी खूब बखान किया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि 65 साल के इतिहास में चौपाल में विकास नाम का कोई भी कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि अपने नौ साल के कार्यकाल में चौपाल विधान सभा क्षेत्र में 22,33 और 66 केवी के रिकॉर्ड पांच सब स्टेशन चौपाल विधान सभा क्षेत्र में निर्मित करवाए गए है, जिनमे से लास्टाधार 66 केवी सब स्टेशन को 21 तारीख को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नेरवा दौरे के दौरान जनता को समर्पित कर दिया जाएगा ।
जिस समय वह चौपाल के विधायक बने थे उस समय चौपाल विधान सभा क्षेत्र में मात्र सात डॉक्टर थे,आज 44 हैं तथा सात पीएचसी थीं वहीँ आज अठारह पीएचसी हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 52 कमरों का कोई कॉलेज भवन भी नहीं है,जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र के सरांह में 52 कमरों का वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का भव्य भवन निर्मित हो रहा है जोकि जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा ।
कुछ लोग उनके चुनाव क्षेत्र को बदले जाने को लेकर भ्रांतियां फैला रहे है । चौपाल के जनता ने उन्हें मात्र 15 दिन में विधान सभा में भेजा था, अतः वह हर हालत में चौपाल से ही चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे ।
समेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पंहुची रश्मिधर सूद ने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जिस तरफ भी नारी शक्ति चलती है उसकी जीत निश्चित होती है ।
नारी एक ऐसी शक्ति है जो एक बार मन में ठान लेती है उसे पूरा कर के ही चैन लेती है । उन्होंने दावा किया कि इस बार सरकार नहीं रिवाज बदल कर प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करेगी ।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं का भाजपा को मज़बूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बहने प्रदेश में कमल खिलाने के लिए तैयार हो जाएँ। इसके लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा।
यदि आपने अपना बूथ मज़बूत कर लिया तो भाजपा को कोई शक्ति पराजित नहीं कर सकती । अपने अच्छे भविष्य के लिए आज ही बीज बोना शुरू कर दें ।
उन्होंने कहा कि सबका साथ,सबका विशवास और सब का विकास भाजपा का नारा है,जिसे उसने पूरा किया है ।सरकार की हरेक योजना हर घर तक पंहुची है तथा सारी सरकारी योजनाए महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है ।
वह चाहे गृहणी सुविधा योजना हो,आयुष्मान योजना हो,हिमकेयर योजना हो,उज्ज्वला योजना हो या फिर सहारा योजना हो सभी योजनाओं में नारी शक्ति का ख्याल रखा गया है ।
इस अवसर पर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा चौहान,चौपाल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेम लता बेस्टा,प्रधान परिषद् चौप विकास खंड के अध्यक्ष शशि चौहान,कुपवी ब्लॉक बीडीसी अध्यक्ष श्याम पंवार,सरांह वार्ड की जिला परिषद् सदस्य नीमा जस्टा,मालत वार्ड की पार्षद सुरेंद्र पटियाल,चौपाल ब्लॉक बीडीसी अध्यक्ष रिंकू शर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप झगटा,नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगड़ाईक,चौपाल भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक पनाईक एवं दर्जनों पंचायत प्रधान एवं उपरधानों सहित एक हजार से अधिक महिलायें उपस्थित रहे।