सीबीसी शिमला का छह दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान सम्पन

Spread with love

शिमला। सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप, के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का छह दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान सम्पन हो गया।

सीबीसी शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में होने वाले विधान सभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के मकसद के साथ एक नवंबर से 6 नवम्बर तक शिमला शहरी और ग्रामीण इलाकों में ये अभियान चलाया गया।

शिमला के ढली, टूटू, मशोबरा, भट्टाकुफर, आईटीआई शिमला, सीटीओ, माल रोड, हलोग (धामी), घनाहाटी, शोघी, लक्कड़ बाज़ार आदि स्थानों पर लोक भाषाओँ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया।

इस दौरान आज़ाद भारत के प्रथम मतदाता स्वर्गीय श्याम सरन नेगी से प्रेरणा ले कर लोगों से आगामी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग करने की अपील भी मतदाताओं से की गई।

इस तरह के जागरुकता अभियान हमीरपुर और मंडी ज़िले में भी सीबीसी द्वारा चलाये गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: