शिमला। मुख़्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार मुकेश अग्निहोत्री शिमला जाते समय कुछ देर के लिए सोलन में रुके। उन्होंने यहाँ मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की और बताया कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा का तख्त पलटने की जिम्मेदारी दी थी। उस जिम्मेवारी को उन्होंने न केवल पांच वर्ष तक निभाया बल्कि भाजपा का रिवाज़ भी बदला और ताज भी बदला।
उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण नहीं कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा बल्कि यह महत्वपूर्ण है कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनेगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को मानसिक रूप से विपक्ष में बैठने की सलाह दी थी और आज वह दिन आ गया है कि भाजपा अब विपक्ष में बैठेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के डबल इंजन में ट्रबल आ गया है और हिमाचल से इसकी शुरुआत हुई है।
उनसे जब पूछा गया कि अफवाह चल रही है कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू कुछ विधायकों के साथ एकांत में चले गए है तो उन्होंने इस बात को अफवाह बताया और कहा कि यह केवल अफवाह और कुछ देर में सभी 40 विधायक शिमला में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।