हिमाचल। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम कुछ हद तक साफ बना हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर के समय लोग तेज धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि प्रदेश में 5 अक्टूबर के बाद एक बार फिर बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश भर के के कई इलाकों में 5 अक्टूबर के बाद मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस साल प्रदेश में मानसून बेहतर मानसून में बेहतर बारिश रिकॉर्ड की गई है।साथ ही किन्नौर और लाहौल स्पीति में 10 साल बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई।