शिमला। अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजीव पंडित, कांग्रेस पार्टी के अनिल चौहान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सुनिल विशिष्ट, बहुजन समाज पार्टी के राजेश गिल व आम आदमी पार्टी के मोहिन्द्र ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में समस्त जिला की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 27 अक्तूबर से उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 9 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। नाम दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियानों की तिथि 4 व 5 नवम्बर तथा 18 व 19 नवम्बर निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि दावे/आक्षेपों का निपटारा 26 दिसम्बर तक कर दिया जाएगा और फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 तक कर दिया जाएगा।
अभिषेक वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन फॉर्म-6 पर किया जाना चाहिए और स्थानांतरण के पश्चात् नाम हटवाने के लिए आवेदन फॉर्म-7 पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिला के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 1058 है और प्रकाशित मतदाता सूचियां निःशुल्क निरीक्षण एसडीएम/तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त किए गए अभिहित अधिकारियों के पास 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक उपलब्ध रहेगी तथा इस अवधि में उपरोक्त स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल किए जा सकेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला ने राजनीतिक दलों से सहयोग का आह्वान किया ताकि लोकसभा चुनावों में मतदाता प्रतिशतता में बढ़ोतरी संभव हो सके और पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।