सोल, कोरिया। सोलह वर्षों से दुनिया की अग्रणी टीवी विनिर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने घोषणा की कि कार्बन फुटप्रिंट घटाने के उसके प्रयासों को मान्यता प्रदान करते हुए कार्बन ट्रस्ट ने उसके 2022 नियो क्यूलेड को ‘रिड्यूसिंगCO2’ प्रमाणन प्रदान किया है।
कार्बन ट्रस्ट वैश्विक जलवायु परामर्श संस्था है, जो कार्बनरहित भविष्य की ओर तेजी से जाने के अभियान में लगी है।‘रिड्यूसिंग CO2’ प्रमाणन बताता है कि उत्पाद से कार्बन का उत्सर्जन यानी कार्बन फुटप्रिंट साल-दर-साल कम हो रहा है।
यह उत्पाद के निर्माण से लेकर उपयोग तक की पूरी अवधि में बनने वाली ग्रीनहाउस गैस की मात्रा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त मानकों1 के जरिये मापता है।
इस वर्ष सैमसंग के 2022 टीवी लाइनअप में 11 मॉडलों ने उत्पाद का वजन घटाकर और इस्तेमाल की अवधि में बिजली की खपत कम कर यह सर्टिफिकेट हासिल किया। इनमें तीन नियो क्यूलेड 8 के मॉडल, तीन नियो क्यूलेड 4के मॉडल, दो क्यूलेड मॉडल, दो लाइफस्टाइल टीवी मॉडल और एक क्रिस्टल यूएचडी टीवी मॉडल शामिल हैं।
सैमसंग लंबे समय से न केवल उत्पादों में इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि पर्यावरण को टिकाऊ बनाने वाली तकनीकें भी तैयार और इस्तेमाल कर रही है।
सैमसंग के प्रमुख कार्यक्रम सीईएस 2022 के दौरान सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन, सीईओ और डिवाइस एक्सपीरिएंस (डीएक्स) डिविजन के प्रमुख जोंग-ही हान ने कंपनी की ‘टुगेदर फॉर टुमारो’ की परिकल्पना पेश की थी, जिसमें टिकाऊ भविष्य तैयार करने तथा अपने ग्रह को सुरक्षित रखने के लिए वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में गठजोड़ को बढ़ावा देने का सैमसंग का संकल्प बताया गया था।
इस प्रयास के तहत सैमसंग का विजुअल डिस्प्ले बिजनेस अपने डिस्प्ले उत्पाद तैयार करने के लिए रीसाइकल्ड प्लास्टिक का 2021 की तुलना में 30 गुना अधिक प्रयोग करेगा। सैमसंग ने 2025 तक अपने सभी मोबाइल और घरेलू उपकरणों में रीसाइकल्ड सामग्री का इस्तेमाल तेज करने की योजना का खुलासा भी किया।
साथ ही सैमसंग अपने उत्पादों के पूरे जीवन चक्र (उत्पादन से उपयोग की पूरी अवधि तक) के दौरान पर्यावरण पर असर कम से कम करने के लिए विभिन्न तरीके अपनाती रही है। कंपनी के ‘ईको-पैकेजिंग’ कार्यक्रम – जिसमें ग्राहक टीवी उत्पादों की पैकेजिंग से विभिन्न प्रकार का फर्नीचर बना सकते हैं – को इस वर्ष अपग्रेड किया गया है और 90 प्रतिशत कम स्याही इस्तेमाल की गई है। साथ ही उत्पादन के दौरान स्टेपल्स (कांटे) भी हटाए गए हैं।
सैमसंग ने सोलरसेल रिमोट का भी विस्तार कर इसे 2022 के सभी टीवी मॉडलों में दे दिया है। इस रिमोट में बिल्ट-इन सोलर पैनल का इस्तेमाल होता है, जिससे बैटरी का कचरा पैदा नहीं होता।
इसके अलावा सैमसंग ने समुद्र में जा रहे प्लास्टिकसे एक नया पदार्थ बनाया है और उसे 2022 के हाई रिजॉल्यूशन मॉनिटर एस 8 में इस्तेमाल किया है ताकि समुद्री कचरा कम हो और पर्यावरण में कचरा भी कम से कम रहे।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट और विजुअल डिस्प्ले कारोबार की आरएंडडी टीम के प्रमुख सियोकू योंग ने कहा, “16 वर्षों से बाजार की अगुआ होने के नाते सैमसंग न केवल तकनीकी विकास पर ध्यान देती है बल्कि मानव केंद्रित प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण में इनोवेशन को भी बढ़ावा देती है।
सैमसंग अपनी गोइंग ग्रीन परिकल्पना के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न प्रयास एवं पर्यावरण के हित में गतिविधियां जारी रखेगी।”