ऊना। सरकार कोरोना पर टेलीफोन के माध्यम से सर्वे करने जा रही है। इसके लिए फोन नंबर 1921 से कॉल किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि लोग 1921 नंबर से आने वाली कॉल का जवाब अवश्य दें और कोरोना के लक्षणों पर अपना उचित फीडबैक दें।
डीसी ने कहा कि सरकार नेशनल इन्फॉर्मेंटिक्स सेंटर यानी एनआईसी के जरिए कॉल करेगी। यह एक वास्तविक सर्वे है और अगर 1921 नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव कर सही जानकारी के साथ सर्वे में हिस्सा लें। उन्होंने इस सर्वे के दौरान कोविड-19 को लेकर सही फीडबैक देने की भी अपील की है।
उपायुक्त ने कहा कि लोग किसी अन्य कॉल से सावधान रहें और किसी और नंबर से ऐसा कोई सर्वे कराने वाले के चक्कर में न आएं। सिर्फ 1921 से की गई कॉल ही सही सर्वे संबंधी कॉल होगी।
उन्होंने कहा कि किसी अन्य कॉल पर निजी जानकारी साझा न करें, इसलिए केवल 1921 से की गई कॉल का ही जवाब दें।