18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 4171 लोगों का हुआ टीकाकरण : प्रजापति

Spread with love

धर्मशाला। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत वीरवार को 46 केंद्रों पर 4171 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि इससे पहले 17 मई को पहले दिन 4141 युवाओं को पहली वैक्सीन लगी थी।

युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर भी टीकाकरण को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनहेत, पीएचसी प्रागपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाडल, फतेहपुर, रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, सीएचसी गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी मनियारा, सीएचसी इंदौरा, पीएचसी बडुखर, सीएचसी ज्वालामुखी, सीएचसी हरिपुर, सीएचसी खुंडियां, सीएचसी मझीण, पीएचसी दरकाटा, सीएचसी बैजनाथ, सीएचसी चढियार, सीएचसी बीड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंडा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां, सीएचसी जवाली, एमसीएच कोटला, सीएचसी शाहपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, पीएचसी चड़ी, सीएचसी थुरल, सीएचसी जयसिंहपुर, सीएचसी कांगड़ा, पीएचसी तकीपुर, सीएचसी लंज, पीएचसी दाड़ी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अपरांत अब 24, 27 और 31 मई को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: