स्वरचित कविता प्रतियोगिता में संजौली महाविद्यालय की आँचल भंडारी ने झटका पहला स्थान

Spread with love

शिमला। राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्वरचित कविता प्रतियोगिता में संजौली महाविद्यालय की आँचल भंडारी ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

एक महीना पहले राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी जिसमें समस्त भारत के अनेकों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता का 60 फ़ीसदी रिजल्ट जनता पर निर्भर था जबकि 40 फ़ीसदी निर्णायक गणों ने स्वयं तैयार किया।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से भी अनेक बच्चों ने भाग लिया। इसमें हिमाचल प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश उड़ीसा ने प्राप्त किया, वहीं तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान रहे।

आँचल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है।

उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चन्द्र भान मेहता ने आंचल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आंचल जैसे विद्यार्थी संजौली महाविद्यालय के वास्तविक गौरव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: