ऊना। जिला परिषद वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ां के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों सनोली और रायपुर सहोड़ां में ओपन एअर जिम लगाई जाएगी। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं न कहीं लोगों को अपनी सेहत की हिफाजत करने का टाइम नहीं बचा है, जिसके चलते आए दिन लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
लोगों के हाईटेक लाइफ स्टाइल के चलते व्यायाम कही पीछे छूटता जा रहा है। ऐसे में खुले में ओपन एअर जिम की सुविधा प्रदान कर गांववासियों के स्वास्थ्य रखने की दिशा में एक प्रयास किया गया है। जिसके बेहतर परिणाम आने वाले समय में देखने को अवश्य मिल सकते हैं।
इन दोनों गांवों के युवाओं, स्थानीय लोगों और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ओपन एअर जिम लगाने की मांग रखी थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए जिला परिषद फंड से दोनों गांवों में ओपन एअर जिम लगाने के लिए 1,52,890 मंजूर हो चुके हैं।
जिला परिषद ऊना से ओपन एअर जिम लगाने के लिए 1,52,890 रुपए जिला परिषद ऊना से पैसा जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को ट्रांसफर हो चुका है। जल्द ही संबंधित विभाग द्वारा इन दोनों गांवों में ओपन एअर जिम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे बच्चे, युवा, महिलाएं और स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।
जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने बताया कि इस ओपन एअर जिम से गांववासियों को काफी फायदा होगा। इसके द्वारा वह अपने शरीर को स्वस्थ व फिट रख सकेंगे। गांव में लगने वाले ओपन एअर जिम सभी के लिए उपलब्ध होगा।
इस ओपन जिम में अलग-अलग प्रकार की मशीने लगाई जाएंगी। जिससे हर कोई चाहे बच्चे, महिलाएं या पुरुष जिम में कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक खुले में जिम कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।