शिमला। लाॅकडाउन के दौरान विगत दो महीने से शिमला रूके 6 केरल निवासियों तथा 1 गोवा निवासी को उनके गणतव्यों के लिए रवाना किया गया।
जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे नागरिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत यह रवानगी की गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार केरल व गोवा सरकार के परस्पर सहयोग से अफनास वीके, अखिल आर चन्द्रम, मोहमद सफीर, अश्वीन और अश्वीन एस और बाला कृष्णन को केरल के लिए रवाना किया गया जबकि नीलुफर बेेग महिला को गोवा के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि यह गाड़ियां इन्हें दिल्ली स्थित केरल भवन तथा गोवा भवन में छोड़ेगी जहां से आगामी दिनों में यह अपने गणतव्य के लिए जाने वाली ट्रेनों से अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना होंगे।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटाकाॅल संदीप नेगी ने इन्हें शिमला स्थानीय बस अड्डे से रवाना किया।