विक्रमादित्य सिंह ने की प्रदेश के होटल उद्योग के उत्थान के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग

Spread with love

होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ की मुख्यमंत्री से मुलाकात

शिमला, 23 मई, 2020। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने देशव्यापी लॉक डाउन के चलते प्रदेश के प्रमुख व्यवसाय होटल उद्योग पर पड़े विपरीत प्रभाव पर चिन्ता जताते हुए इसके उत्थान के लिए कोई प्रभावी कदम उठाने की सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा है कि पिछले तीन महीनों से यह उद्योग पूरी तरह बंद है और इस पूरे साल इसके चलने की कोई उम्मीद उन्हें नही लगती।

होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर विक्रमादित्य सिंह ने उनसे इनके सुझावों पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में तालाबंदी के चलते यह होटलियर अपने बिजली, पानी, टैक्स के अतिरिक्त अपने कर्मचारियों को वेतन देने में भी असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि इन व्यवसाइयों को तुंरत गोवा, केरल व राजस्थान की तरह राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई राहत तुरन्त नही दी जाती तो उन्हें मजबूरन अपने होटलों में भी तालाबंदी करनी पड़ सकती है।

प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों में तालाबंदी के दौरान के बेक ऋणों में ब्याज दर को माफ़ करना, इस अवधि के बिजली, पानी व अन्य सभी करों, टैक्स को निरस्त करना, सभी कर्मचारियों को सरकारी कोष से इस अवधि का वेतन देने, आगमी 2 सालों तक जीएसटी में छूट देना आदि है।

विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान उम्मीद जताई कि आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर कोई सार्थक निर्णय लिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में विक्रमादित्य सिंह के साथ संजय सूद, अनिल वालिया व प्रिंस कुकरेजा प्रमुख तौर पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: