लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण: बोस

Spread with love

ऊना। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस ने बंगाणा के डोहगी में प्रेस क्लब बंगाणा द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर देर शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

बोस ने पत्रकारों से आग्रह किया कि जब हम बढ़ती और बदलती जनअपेक्षाओं के युग में रह रहे हैं, तब आवश्यक है कि हम भी अपने स्थापित पूर्वाग्रहों को त्यागें और जन अपेक्षाओं को स्वर दें।

उन्होंने कहा कि मीडिया को भी विकासवादी सकारात्मक राजनीति का वाहक बनना होगा। मीडिया को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर जनकेन्द्रित मुद्दे उठाने चाहिए।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा ने कहा कि “शब्दों का सौंदर्य, विचारों का विस्तार, पत्रकारिता की गंभीरता, अभिव्यक्ति की मर्यादा-अखबार के पन्नों में ही दिखते हैं।

टेक्नोलॉजी के इस युग में मीडिया के नए माध्यम तो आएंगे ही लेकिन लिखे हुए शब्दों की मर्यादा सदैव बरकरार रहेगी।

इससे पूर्व मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस और आनंद राणा को प्रेस क्लब बंगाणा के पदाधिकारियों ने हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: