नालागढ़, अनवर हुसैन। पौंग झील की खाली जमीन को लेकर कांग्रेसी ब्लाक सचिव रवि कुमार के तीखे स्वरों पर पलटवार करते हुए भाजपा मंडल सह मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी ने कहा कि कांग्रेस पौंग विस्थापितों पर राजनीति करके अपनी राजनीतिक रोटियां न सेंके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता पहले यह बताएं कि किस नेता के शासनकाल में यह भूमि वेटलैंड एवं वन्यजीव के नाम स्थानांतरित हुई।
कांग्रेसी ब्लाक सचिव रवि कुमार घड़ियाली आंसू क्यों बहा रहे हैं और लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं। डैम हिमाचल में बनाया गया और DCRNR के कार्यालय को तलवाड़ा में खोला गया था।
उसको भाजपा के शासनकाल में राजा का तालाब में पहुंचाया गया जिससे की लोगों को नजदीक ही सुविधाएं प्राप्त हो सकें। भाजपा सरकार तो हमेशा ही लोगों का हित और विकास से चाहती है परंतु कुछ बुद्धिजीवी विकास के रास्ते में रोड़ा अटका रहे हैं।
अगर इनको अपने पौंग विस्थापितों की इतनी ही चिंता थी तो अपने शासनकाल में उन्होंने पौंग डैम को वन्यजीव आरक्षित घोषित क्यों करवाया।