सोलन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मन्त्री डाॅ राजीव सैजल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी असीमित ऊर्जा देश हित में प्रयोग करें और एक-एक युवा को राष्ट्र का सजग प्रहरी बनाएं।
डाॅ सैजल आज सोलन जिला केे कसौली विधाानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा कसौली मण्डल द्वारा गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं एवं युवाओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर सभी भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
डाॅ सैजल ने कहा कि भारत के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और मां भारती के लिए हंसते-हंसते अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के कारण ही हम आज पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सैनिकों के बलिदान के मूल्य को स्वंय भी समझना होगा और अन्य को भी समझाना होगा।
युवा शक्ति को जन-जन को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग एवं आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को आत्मसात करवाना होगा ताकि देश शीघ्र अति शीघ्र विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन में अग्रणी बन सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रदेश सरकार ने गत दिवस आयोजित मन्त्री मण्डल की बैठक में देश सेवा के लिए भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना तथा अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मण्डी के सरकाघाट क्षेत्र के बरछवाड़ में प्रशिक्षण अकादमी एवं केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को व्यापक लाभ मिलेगा।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ जामुन का पौधा रोप कर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा कसौली मण्डल द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर युवा शक्ति को इनके साथ जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर को बधाई दी और आशा जताई कि मोर्चा भविष्य में व्यापक हित के ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को प्रेरित करेगा।
डाॅ सैजल ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।