शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
शिमला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला शिमला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भूमिया में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे पेड़ों की कमी को देखते हुए महिला मोर्चा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की पहल की गई है जो एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संकटकाल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम सामयिक है साथ ही बीमारियों से निजात पाने के लिए भी पौधों की आवश्यकता रहती है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संकटकाल में महिलाओं द्वारा घरों में सबकी देखभाल के साथ-साथ घर के बाहर भी जागरूकता की मिसाल पेश की है, जिसमें महिला मोर्चा द्वारा मास्क बनाने का कार्य, वर्चुअल रैली का कार्य, यज्ञ व पौधारोपण जैसे कार्यक्रम की पहल की है, जो एक बेहतरीन कार्य है।
इस दौरान महिला मोर्चा द्वारा भूमिया में लगभग 100 पौधे रोपित किए गए, जिसमें देवदार, बान, घनोर व सपारी किस्मों के पौधे शामिल हैं।