शिमला, 09 जून, 2020। प्रदेश के डीजीपी संजय
कुंडू को आज सेल्फ क्वारंटाइन होना पड़ गया है। उनको बधाई देने वाले एक शख्स की कोरोना से मौत के बाद उनको यह कदम उठाना पड़ा।
कुंडू के 1 जून को आफिस सम्भालने के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा था।
उसी दौरान एक व्यक्ति ने भी उनको बधाई दी और उसी दिन वो व्यक्ति दिल्ली चला गया और वहीं रहा।
8 जून को उस व्यक्ति का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया और 9 जून को उसकी मृत्यु हो गयी।
इस मामले के सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है।
पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
वहीं जो अफसर और स्टाफ सुबह से अंदर हैं, वह अंदर ही हैं।
डीजीपी संजय कुंडू समेत 30 पुलिस वालों के कोरोना के प्रति टेस्ट किये गए हैं।
उन सभी जगहों को सील और सैनिटाइज किया जा रहा है जहाँ वह व्यक्ति गया था।
ऑफिसर्स और स्टाफ के टेस्ट करवाये जा रहे हैं जिनके कॉन्टैक्ट में यह व्यक्ति आया था।
जिनके टेस्ट करवाये जा रहे हैं वह लोग रिपोर्ट नेगेटिव आने तक सेल्फ क्वारंटाइन रहेंगे।