ऊना। औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पोलियां बीत में 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास और कुठारबीत में लगभग 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पेयजल भंडारण टैंक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
प्रो राम कुमार ने कहा कि पेयजल, सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है और इन क्षेत्रों में सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरंभिक दौर में विकास कार्य रोक दिय गये थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि कोराना महामारी से अपना बचाव करते हुए विकास कार्यों को जारी रखना है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के संबंध में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों जैसे मास्क का प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी, हाथों को बार-बार धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग इत्यादि की अनुपालना करते हुए अब हमें विकास कार्यों को गति देनी है ताकि इन्हें तय समय पर पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री एक बीघा योजना और पंचवटी योजना जैसी नवीन योजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इन योजनाओं से जहां मनरेगा के तहत रोजगार का सृजन होगा तो वहीं ग्रामीण परिवेश को सौन्दर्यीकरण की सौगात मिलेगी।