प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के प्रति सजग: सरवीन चौधरी

Spread with love

धर्मशाला, 23 जून, 2020। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर, उपेक्षित तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सजग है। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों। गत अढ़ाई वर्षो में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।

शहरी विकास मंत्री आज मंगलवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घर मुन्दला तथा ग्राम पंचायत मकरोटी में महिला मंडलों को चेक वितरण करने के उपरांत बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने मुंदला में 12 तथा मकरोटी में 3 महिला मंडलों को चेक देकर सम्मानित किया।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना लागू की गई है, जिसके तहत सोलन बाड़बंदी करने का प्रावधान किया गया है। अब इस योजना में संशोधन करके कांटेदार तार व चैनल लिंक बाड़बंदी को शामिल किया गया है।

इस योजना में बाड़बंदी के लिए 50 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे विभागों के अधिकारियों से सम्पर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

सरवीन ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना, सशक्त महिला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलम्बी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: