शिमला। कोरोना काल में भी प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने पचास हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे।
कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे होटल कारोबारियों के व्यवसाय में इससे उछाल आया है।
प्रदेश के सभी 4000 से अधिक होटलों में 100% ऑक्युपेंसी रही ।
प्रदेश की राजधानी शिमला में ही 30000 से ज्यादा पर्यटक वीरवार को शिमला पहुंचा । पर्यटन नगरी मनाली में भी 16000 से ज्यादा सैलानी आये।
3 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में 3 जनवरी से प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने का पूर्वानुमान है। इस बीच ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होगा, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।