पर्यटन को बढ़ावा-किसानों को सम्मान, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने जारी किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड

Spread with love

धर्मशाला। विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला में विधायक विशाल नेहरिया ने अपने एक साल के कार्यकाल में जहां पर्यटन को पंख लगाने के लिये कार्य किया है वहीं किसानों के सम्मान के लिये भी भरसक प्रयास किये हैं।

धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण डल झील के संरक्षण के लिये एनआईटी मंडी विशेषज्ञों से सहायता ली गई है। अब डल झील का संरक्षण विशेषज्ञों की राय से ही किया जायेगा।

इसके अलावा गुणात्मक शिक्षा के लिये होटल मैनेजमेन्ट संस्थान और अटल आदर्श विद्यालय जैसे संस्थान धर्मशाला की झोली में डाले हैं। एक साल में कृषि विभाग के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को 64.86 लाख रुपये तथा बागवानी विभाग माध्यम से 12 लाख 14 हजार 42 रुपये के लाभ उपदान के रूप में विभिन्न किसानों को पहुंचाये गये हैं।

शुक्रवार को विधायक विशाल नेहरिया ने अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। विधायक ने कहा कि धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र में करीब 4 हजार परिवारों के घरों में पानी के नल नहीं थे, जीत के पहले दिन ही इन घरों में नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, इन घरों में पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।

चुनावों से पूर्व नेता नहीं बेटा बनकर धर्मशाला की जनता की सेवा करने का प्रण लिया था, उसी प्रकार ईमानदारी से जनता की सेवा का कार्य कर रहा हूं।

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला को उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिला है। महाविद्यालय के विकास के लिये सरकार से 4 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी।

इसके अलावा पंचायत समिति धर्मशाला को सराहनीय कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पंडित दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरूस्कार जिसके तहत 25 लाख रुपये धर्मशाला के विकास के लिये प्राप्त हुये।

विकास खंड धर्मशाला के ढ़गवार, पंतेहड़, पासू, टंग नरवाणा, नरवाणा खास व सुक्कड़ में पंचवटी पार्क बनाया जायेगा। पंचायत समिति कार्यालय मेें सोलर पावर ग्रिड स्थापित किया।

विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत धर्मशाला विकास खंड में 48.40 लाख रुपये से विकास कार्य किये जायेंगे।

मनरेगा के तहत व्यक्तिगत कार्यों के लिये 6.20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये जिससे पशुशाला, बकरी शेड, मतस्य पालन, बगीचा लगाने सहित अन्य व्यक्तिगत कार्य किये जा रहे हैं।

धर्मशाला विकास खंड को विभिन्न कार्यों के लिये 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री रीलीफ फंड के तहत दिया गया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में धर्मशाला अस्पताल के 300 बैड पर पाईप लाईन के माध्यम से आक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाई गई। अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिये 11 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: