न्यू डेवेल्पमेंट बैंक ने प्रदेश जल क्षेत्र की प्रस्तावित परियोजना के लिए दी 698 करोड़ की सैद्धान्तिक मंजूरी

Spread with love

शिमला। न्यू डेवेल्पमेंट बैंक (एनडीबी) ने हिमाचल प्रदेश जल क्षेत्र की प्रस्तावित परियोजना के लिए पहले चरण में 80 मिलियन यूएस डाॅलर (698 करोड़ रुपये) को सैद्धान्तिक मंजूरी दी है।

इस राशि का उपयोग प्रदेश में आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 70 लीटर पानी उपलब्ध करवाने हेतु पेयजल योजनाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस बारे में गत दिवस एनडीबी फंडिग के लिए आयोजित त्रिपक्षीय पोर्टफोलियो समीक्षा बैठक में प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश जल क्षेत्र परियोजना पर विचार किया गया।

उन्होंने कहा कि बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय, न्यू डेवेल्पमेंट बैंक के अधिकारियों और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: