नशे की बजाये स्वास्थ्य के लिए व्यायाम के साथ जीवन में खेलें अपनाएं युवा : राणा

Spread with love

सुजानपुर। सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में एनएसयूआई इकाई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि नशे का सेवन केवल क्षणिक आनंद दे सकता है, लेकिन व्यायाम, ध्यान व खेलें न केवल शारीरिक रूप से बलिष्ठ बनाती है, बल्कि मन की एकाग्रता भी बनती है।

उन्होंने कहा कि इनके अलावा जीवन में शिक्षा का अलग ही महत्व है। खेलकूद के साथ शिक्षा हमें मानवता सिखाती भी है और एक बेहतरीन इंसान भी बनाती है। ये जीवन का मूलमंत्र है।

समापन कार्यक्रम से पहले फाइनल मैच डोली व आलमपुर टीम के बीच हुआ, जिसमें डोली की टीम ने 55 रनों से जीत हासिल की। विजेता डोली टीम को मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने अपने कर कमलों से 11,000 रूपए व उपविजेता आलमपुर की टीम को 71,00 रूपए इनामी के दिए।

विधायक राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर एनएसयूआई सुजानपुर इकाई को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,000 रूपए दिए।

उन्होंने हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि एनएसयूआई इकाई पहले भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती आई है तथा उम्मीद है कि भविष्य में भी पूरे उत्साह के साथ सामाजिक सरोकारों की परिपाटी को चलाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: