नगर पंचायत चौपाल में भाजपा समर्थित तीन तथा कांग्रेस समर्थित चार प्रर्त्याशी जीते

Spread with love

नेरवा। नगर पंचायत चौपाल में कुल सात में से पांच वार्डो के लिए इवीएम् द्वारा मतदान हुआ। सुबह तेजी से मतदान हुआ।दोपहर 2 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हो चुका था।कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ।

वार्ड नंबर एक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक चंदेल को 107 मत मिले और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजुल झरटा को 23 मत मिले और दीपक चंदेल 84 मतों से जीते।

वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला देवी को 39 मत, पूनम को 1मत, 1 मत नोटा में और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका को 34 मत पड़े ।

कमला देवी 5 मतों से विजय प्राप्त की।

वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनीता कुमारी को 26 मत पड़े और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम मधाईक को 63 मत पड़े तथा नीलम मधाइक 37 मतों से विजयी हुई।

वार्ड नंबर छ: से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना शर्मा 43 मत पड़े 1 मत नोटा में गया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार को 46 मत पड़े तथा भाजपा के विनोद कुमार 3 मतों से विजयी हुए।

वार्ड नंबर सात में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार को 47 , गुलाब को 0, जगमोहन को 1 और भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनूप कुमार 23 मत पड़े और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार 24 मतों से जीते।

वार्ड संख्या दो से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चंद्रमोहन ठाकुर तथा वार्ड संख्या पांच विमला देवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। भाजपा ने तीन सीटें तथा कांग्रेस ने चार सीटें जीत कर नगर पंचायत चौपाल में अपना परचम लहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: