ऊना। विशेष श्रमिक ट्रेन से वापस जाने वाले श्रमिकों ने प्रदेश सरकार को शुक्रिया कहा है। बद्दी की एक फैक्ट्री में पिछले दो साल से काम कर रहे रमेश ने कहा कि उन्हें विशेष ट्रेन से उत्तर प्रदेश के गोंडा जाना है।
प्रदेश सरकार ने बद्दी से अंब तक बस में पहुंचाया और अब ट्रेन से घर वापस जाने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का हार्दिक धन्यवाद।
इसी ट्रेन से गोरखपुर जा रहे योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इंतजाम बहुत बढ़िया हैं। वह सिरमौर जिला के काला अंब से यहां ट्रेन से घर वापस जाने के लिए पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग की गई व सैनिटाइज भी किया गया और खाने-पानी की सामग्री भी दी गई है।
नालागढ़ की एक कंपनी में पिछले लगभग एक साल से काम कर रहे मोनू ने कहा कि वह सीतापुर के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्हें हिमाचल प्रदेश में रहते हुए किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई लेकिन घर पर आवश्यक काम है, इसलिए वापस जाना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने यहां तक पहुंचाने के लिए अच्छे प्रबंध किए हैं तथा अंब रेलवे स्टेशन पर भी खाने के पैकेट तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई है।