टिड्डी दल के हमले से बचाव को लेकर कृषि विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाईजरी

Spread with love

हमीरपुर। कृषि उपनिदेशक हमीरपुर डा कुलदीप वर्मा ने बताया कि टिड्डी दल ने भारत में दस्तक दे दी है तथा अभी तक राजस्थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश में यह टिड्डी दल लगभग 50 हजार हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल को खराब कर चुका है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी टिड्डी दल पहुंच चुका है। यह टिड्डी दल प्रतिदिन 100 से 150 किलोमीटर तक उड सकती है और 20 से 25 मिनट में ही पूरी फसल को बर्वाद कर सकती है। यही कारण है कि इसे 27 साल बाद सबसे बड़ा टिड्डी हमला माना जा रहा है। सामान्यतया भारत में टिड्डियों का हमला राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में होता है।

ये रेगीस्तानी टिड्डे होते हैं, इसलिए उन्हें ब्रीडिंग के लिए रेतीला इलाका पंसद आता है। इनका ब्रीडिंग समय जून-जुलाई से अक्तूर-नवम्बर तक होता है तथा एक टिड्डी एक समय में 150 अंडे तक देती है। यह भी माना जा रहा है कि ये टिड्डियां बड़ी जेजी से बढ़ती हैं । इनकी पहली पीढ़ी 16 गुणा, दूसरी पीढ़ी 400 गुणा, तीसरी पीढ़ी 16 हजार गुणा हो जाती है।

उन्होंने बताया कि भारत में टिड्डियां पाकिस्तान के जरिए तथा पाकिस्तान में ईरान के जरिए आती हैं। इसी साल टिड्डियों के हमले को देखते हुए पाकिस्तान ने नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसके बाद 11 अप्रैल से भारत में भी टिड्डियों का आना शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि टिड्डी आक्रमण के बचाव हेतु किसान कीटनाशक जैसे मेलाथियान 50 प्रतिशत इसी-1850एमएल प्रति 500 लीटर पानी/ हैक्टेयर, 25 प्रतिशत डब्ल्यू पी-3700 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी/ हैक्टेयर एवं क्लोरपायरीफोस 20 प्रतिशत ईसी -1200 एमएल प्रति 5500 लीटर पानी/ हैक्टेयर, 50 प्रतिशत ईसी-500 एमएल/ 500 लीटर पानी/हैक्टेयर व जैविक नियंत्रण जीव जैसे मेटारिजियम तथा ब्यूवरिया 200 ग्राम प्रति 30 लीटर पानी प्रति कनाल का प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि फसलों को टिड्डी से बचाने का वैज्ञानिक तरीका तो कीटनाशक है।
वहीं जिला के किसानों से उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि वे सचेत रहें तथा अधिक जानकारी के लिए कृषि उप निदेशक के दूरभाष नम्बर 01972-222502, मोबाईल नम्बर 94180-08153,

जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष नम्बर- 01972-225482, मोबाईल नम्बर 80911-35753,

विषयवाद विशेषज्ञ हमीरपुर के दूरभाष नम्बर- 01972-221535, मोबाईल नम्बर 94181-32380,

विषयवाद विशेषज्ञ बिझड़ी के दूरभाष नम्बर 01972-283347, मोबाईल नम्बर 98163-50423, विषयवाद विशेषज्ञ नादौन के दूरभाष नम्बर 01972-233551 ,मोबाईल नम्बर, 94184-76575,

विषयवाद विशेषज्ञ भोरंज के दूरभाष नम्बर 01972-266960, मोबाईल नम्बर 94186-55267,

विषयवाद विशेषज्ञ सुजानपुर के दूरभाष नम्बर 01972- 272915, मोबाईल नम्बर 70185-55457 तथा

कृषि विषयवाद विशेषज्ञ बमसन के दूरभाष नम्बर 01972-278278 तथा मोबाईल नम्बर 98160-45244 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: