ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत व्यय होंगे 40 करोड़: महिंद्र सिंह ठाकुर

Spread with love

धर्मशाला। जलशक्ति, राजस्व, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 40 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना को आगामी एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तैयार होने से क्षेत्र की 14 पंचायतों की 31 हजार आबादी को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को सुद्ढ़ करने, कृषि गतिविधियों में विविधता लाने और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रायोजित सहित सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाएं लाने के साथ-साथ राज्य में चल रही सिंचाई परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।

जल शक्ति मंत्री ने बताया कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत छौंछ खड्ड में तटीकरण कार्य पर 180 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तटीकरण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

इस खड्ड के दोनों बैंक साइड पर कुल 68 किलोमीटर पर तटीकरण कार्य किया जाएगा। इस परियोजना पर अब तक 25 किलोमीटर क्षेत्र में तटीकरण कार्य पूरा कर लगभग 65 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत इस इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 45 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश पूरे देश में अन्य राज्यों की तुलना बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश को तीन किश्तें मिल चुकी और चतुर्थ किश्त की मांग की गई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण प्रदेश पूरे राष्ट्र में प्रथम स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: