शिमला। जिला की जुब्बल तहसील के प्रोंठी गांव में कल शाम चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते मकान आग की चपेट में आ गया।
इस आगजनी में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
सूचना के अनुसार प्रोंठी गांव में यशवन्त के चार मंजिला मकान में बुधवार शाम आग लग गई। मकान में 32 कमरे बने थे, जिसमें तीन परिवार रहते थे।
आग लगने के समय मकान में कोई नहीं था।
इस मकान में अधिकतर लड़की का इस्तेमाल किया गया था जिस वजह से आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।