गरीबहित में केंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसलों से करोड़ों लोग होंगे लाभान्वित: अनुराग ठाकुर

Spread with love

शिमला, 10 जुलाई 2020। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को गरीब व मध्यम वर्ग के हित में बताते हुए करोड़ों को इन घोषणाओं का लाभ मिलने की बात कही है व इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कोरोना आपदा के दौरान समाज के सभी वर्गों को इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। इस आपदा से आमजनमानस को राहत देने के के लिए मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ की अवधि पांच महीने के लिए बढ़ाने और उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को तीन सिलेंडर मुफ्त देने के समय विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दे दी है।

साथ ही 100 कर्मचारियों से कम संख्या वाली कंपनियों के कर्मचारियों एवं मालिकों के भविष्य निधि से जुड़े अंशदान को सरकार की ओर से तीन महीने और देने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: