कोरोना: हमीरपुर में सामने आए 5 नए मामले, एक्टिव केस बढ़ कर हुए 37

Spread with love

शिमला/ हमीरपुर, 18 मई, 2020। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पांचों लोग प्रदेश में बाहर से आये थे।

इसमें दो मामले नादौन क्षेत्र और तीन सुजानपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि की जा रही है।

हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अब 15 हो गया है। वहीं हिमाचल में कुल मामले 85 तक पहुंच गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 37 हो गई है।

वैसे आज हमीरपुर से एक मरीज के ठीक होने का समाचार भी प्राप्त हुआ है।

प्रदेश में अभी तक 41 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, 4 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 3 लोगों का निधन हुआ है।

वहीं अगर हम जिलावार सक्रिय मामलों की स्थिति देखें तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 14 मरीज, हमीरपुर में 11 तो बिलासपुर और चम्बा में 4-4 मरीज हैं।

सिरमौर और ऊना में 2-2 सक्रिय मामले हैं।

शिमला, मंडी, सोलन, लाहुल व स्पिति, किन्नौर और कुल्लू में इस समय कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।

आज तक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। यहाँ अभी तक 20 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उसके बाद ऊना का नंबर आता है जहाँ से 18 मामले सामने आए हैं।

हमीरपुर अब तीसरे नंबर पर आ गया है। वहां से अभी तक 15 केस सामने आ गए हैं।

चम्बा जिला से 12 और सोलन से 9 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिरमौर और बिलासपुर जिले में 4-4 मामले सामने आए हैं, मंडी से 2 तो शिमला से एक मामला सामने आया है।

प्रदेश के तीन जिलों किन्नौर, लाहुल व स्पिति तथा कुल्लू जिले में आज तक एक भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है।

प्रदेश में अभी तक 18118 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 17530 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और 503 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 85 लोग अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके साथ ही आज तक प्रदेश में 31361 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसमें 9185 लोगों ने 28 दिनों का निगरानी समय पूरा कर लिया है।

प्रदेश में इस समय 22176 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: