कोरोना विस्फोट: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 127 कोरोना पॉजिटिव के मामले, पढ़ें विस्तृत खबर

Spread with love

शिमला। प्रदेश में कोरोना की स्थिति ने आज और भयानक रूप ले लिया है।

पिछले 24 घंटों में हिमाचल में 127 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए गए। वहीं 25 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।

जिला सोलन में आज फिर सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहाँ आज 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा कांगड़ा जिला में 21, जिला शिमला में 18, जिला सिरमौर में 16, जिला मंडी में 10, जिला ऊना में 10, जिला हमीरपुर में 6 और जिला बिलासपुर में 5 केस सामने आये हैं।

जिला शिमला में 18 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें संजौली से एक, राजभवन क्षेत्र के नजदीक से एक, रोहड़ू के मेहंदली से 2 व कन्नेडी चौक के नजदीक से एक है। यह सभी होम क्वार्नटाइन में हैं तथा पहले से पॉजिटिव लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स हैं।

वहीं छोटा शिमला क्षेत्र ( राजभवन के नजदीक) में एक और टुटू क्षेत्र के 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। टूटू में आये पॉजिटिव पहले से ही संक्रमित के प्राइमरी कॉन्टैक्ट हैं।

इसके अलावा रामपुर उपमंडल में आईटीबीपी कैम्प में 4 केस, कुमारसेन से 1, भराड़ी से 1 और शिमला सिटी में संस्थागत क्वार्नटाइन रह रहा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह सातों लोग क्वारंटाइन में हैं।

सिरमौर में आज आये 16 मामलों में 6 गोबिंदगढ़ मौहल्ला नाहन से तथा 4 पांवटा साहिब से संबंधित है।

कल भेजे गए सैंपल में से 100 की रिपोर्ट आनी बाकी थी जिसमें आज 10 की रिपोर्ट पाॅजीटीव और 69 सैंम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है जबकि 21 सैंपल की रिपोर्ट इनकनक्लुसिव रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डाॅ आर के परूथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक गोबिंदगढ़ मौहल्ला नाहन के 6 नए पॉजिटिव आये मामलों में 1 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष है तथा 5 युवती/ महिलाएं जिनकी उम्र 14 से 55 वर्ष के बीच है।

इसी प्रकार पांवटा साहिब के चार कोरोना पाॅजीटीव मामलों में 3 वैली आयरन से संबंधित तीन पुरूषों की है जिनकी उम्र 18, 19 और 35 वर्ष है।

इसके अतिरिक्त, पांवटा साहिब के कुंज मत्रालयों से एक 32 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजीटीव आई है जिसके सम्पर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने पर भोरंज और हमीरपुर उपमंडल के एक-एक गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में जिलाधीश हरिकेश मीणा ने अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेशों के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बधानी के वार्ड नंबर 7 गांव दलालड़ में घुमारली- दलालड़ सड़क की दाईं ओर भूमि देव के घर से राम सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन रहेगा।

इसी प्रकार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ी के वार्ड नंबर 5 गांव घरान में मुख्य रास्ते की दाईं ओर जगदीश चंद के घर से कुलजीत सिंह के घर तक और मुख्य रास्ते की बाईं ओर कमलेश चंद के घर से दीनानाथ के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2176 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 949 हो गए हैं।

अभी तक 1198 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 15 लोग बाहर चले गए हैं और 12 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सोलन से सामने आए हैं। यहाँ कुल 548 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 366 है। यहाँ 176 लोग ठीक हुए हैं और 6 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर अब कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 410 और सक्रिय केस 94 हैं। जिला में 311 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और तीन की मौत हुई है जबकि 2 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

ऊना जिला में अभी तक 188 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 131 लोग ठीक हो चुके हैं और 57 सक्रिय मामले हैं।

हमीरपुर जिला में भी अभी तक 299 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 20 हैं। 276 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

चम्बा जिला में 93 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 24 सक्रिय मामले हैं जबकि 68 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला बिलासपुर में आज तक 73 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 22 सक्रिय मामले हैं और 51 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।

मंडी जिला में भी 111 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 70 सक्रिय मामले हैं, 38 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 3 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

शिमला जिला में आज तक 143 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 85 सक्रिय मामले हैं, 55 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला सिरमौर में 242 केस सामने आए हैं। 179 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 55 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 24 मामले सामने आए हैं। 9 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 अभी उपचाराधीन हैं।

जिला किन्नौर से 41 मामले सामने आए हैं। 17 सक्रिय मामले हैं जबकि 24 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला लाहौल व स्पिति से 4 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है और चारों लोग स्वस्थ हो गए हैं।

प्रदेश में आज तक 132703 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 129501 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

2176 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 949 सक्रिय मामले हैं, 15 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 12 लोगों की मौत हुई है।

खबर लिखे जाने तक 1026 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: